कुछ रिश्ते नाम नहीं मांगते

Medium | 11.01.2026 13:30

कुछ रिश्ते नाम नहीं मांगते

कुछ लोग हमारी ज़िंदगी में ऐसे आते हैं,
जिनका कोई नाम नहीं होता—
ना दोस्त, ना प्यार,
फिर भी उनकी मौजूदगी सब कुछ बदल देती है।
वो बातों में नहीं,
खामोशी में साथ चलते हैं।
पूछते कुछ नहीं,
पर हर दर्द समझ लेते हैं।
हम उन्हें कभी पा नहीं पाते,
और कभी खो भी नहीं सकते।
बस एक एहसास की तरह रहते हैं—
हर साँस के साथ।
शायद यही वजह है
कि सबसे गहरे रिश्ते
कभी परिभाषा नहीं माँगते।
वो बस महसूस किए जाते हैं।

agar apko ye pasand aaya to please comment & like ❤️